Saturday, March 12, 2011

ये जलजला कहाँ से आता है ?

(यह गीत जापान के लिए मेरा सांत्वना संदेश है । गीत में प्रयुक्त शब्द 'बब्बर' मेरा साहित्यिक उपनाम है । )

ये जलजला कहाँ से आता है ?
दिल जमीं का भी काँप जाता है ।

जब कोई आशियाँ उजड़ता है ,
एक परिंदे की याद आती है ;
तिनका तिनका बटोर कर कोई
अपना एक घोंसला बनाता है । ये जलजला ........ ॥

अय समंदर की लहर तूफानी ,
ये कैसा संगदिल हुआ पानी !
एक अरसे में जो बनता है शहर
एक पल में ही डूब जाता है । ये जलजला .......... ॥

यार बब्बर , कहर ये कुदरत का ,
जैसे हो एक झलक क़यामत का ;
कितना नादान है मगर इन्सां
खुदा का खौफ भूल जाता है । ये जलजला .......... ॥

5 comments:

  1. sir ye kayamat aur kuda ki kauf waali baat dil ko chhuu gayi.

    itni achhi kavita ke liye dhanyawaad

    ReplyDelete
  2. I have taken your blog on ''ye blog achchha laga '.it's URL ''http://yeblogachchhalaga.blogspot.com''.please come on this blog and encourage us .

    ReplyDelete
  3. abhisek , shikhaji aur darshanji, bahut bahut dhanywaad !

    ReplyDelete
  4. एक अरसे में जो बनता है शहर
    एक पल में ही डूब जाता है ।

    क्या बात है। वशीर बद्र की रचना है।
    उम्र बीत जाती है, एक घर बनाने में।
    तुम तरस नहीं खाते, बस्तियां जलाने में।

    ReplyDelete