Saturday, March 12, 2011

ये जलजला कहाँ से आता है ?

(यह गीत जापान के लिए मेरा सांत्वना संदेश है । गीत में प्रयुक्त शब्द 'बब्बर' मेरा साहित्यिक उपनाम है । )

ये जलजला कहाँ से आता है ?
दिल जमीं का भी काँप जाता है ।

जब कोई आशियाँ उजड़ता है ,
एक परिंदे की याद आती है ;
तिनका तिनका बटोर कर कोई
अपना एक घोंसला बनाता है । ये जलजला ........ ॥

अय समंदर की लहर तूफानी ,
ये कैसा संगदिल हुआ पानी !
एक अरसे में जो बनता है शहर
एक पल में ही डूब जाता है । ये जलजला .......... ॥

यार बब्बर , कहर ये कुदरत का ,
जैसे हो एक झलक क़यामत का ;
कितना नादान है मगर इन्सां
खुदा का खौफ भूल जाता है । ये जलजला .......... ॥